बल्देवगढ़: नगर में राहगीरों तथा दुकानदारों को मवेशियों से हो रही परेशानी, जाम लगने तक की स्थिति बन रही
नगर में मुख्य मार्ग पर मवेशियों का जमावड़ा , इससे मुख्य बस स्टैंड तथा तिगेल पर स्थित दुकानों पर भी मवेशियों का जमावड़ा लगा रहता है जिससे दुकानदारों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है इसके साथ ही मुख्य मार्ग पर मवेशियों की आपसी लड़ाई से, गुजरने वाले बाहनों से जाम की स्थिति तक उत्पन्न हो रही है और राहगीरों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । नगर में मवेशियों के प्रबंधन की नहीं है व्यवस्था 🛑