शुक्रवार के अपराह्न करीब 6:00 बजे बरहेट जसायडीह वाया भोगनाडीह ग्रामीण मुख्य सड़क में लाड़ाघुटू गांव में अज्ञात टेंपो की चपेट में आकर साइकिल सवार जसीडीह गांव निवासी 25 वर्षीय बुधरई टुडू घायल हो गया, जिसका प्राथमिक उपचार सीएचसी बरहेट में किया जा रहा है।