‘’एक बगिया माँ के नाम’’ परियोजना के हितग्राहियों दिया प्रशिक्षण देवास 22 दिसंबर 2025/ ‘’एक बगिया माँ के नाम’’ परियोजना के हितग्राहियों को जिला पंचायत सभाकक्ष देवास सोमवार दोपहर 1 बजे में प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में एक बगिया माँ के नाम परियोजना के अन्तर्गत 102 चयनित हितग्राही शामिल हुए। प्रशिक्षण में पौधों के संरक्षण एवं देखभाल संबंधी आवश्यक जानका