जयपुर: अखिल भारतीय मिरासी समाज वेलफेयर सोसाइटी का सामूहिक विवाह सम्मेलन NR पैराडाइज, सीताबाड़ीफाटक में संपन्न
Jaipur, Jaipur | Oct 28, 2025 राजस्थान प्रदेश के जयपुर जिले द्वारा आयोजित भव्य सामूहिक विवाह सम्मेलन जयपुर के एक निजी ऐन आर पैराडाइज सीताबाड़ी फाटक बालाजी कॉलेज बैनाड़ रोड जयपुर में अत्यंत गरिमामय एवं उत्साहपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ। इसमें समाज के बड़े-बड़े भामाशाह शामिल हुए जिसमें दिल्ली से कोटपूतली कोटा भरतपुर गंगापुर धूलकोट आंधी बस्सी महुआ मध्य प्रदेश से समाज के लोग शामिल हुए।