सोनबरसा: सोनबरसा इलाके के प्रसिद्ध पहलवान के निधन से क्षेत्र में शोक की लहर
सीतामढ़ी जिले के सोनबरसा प्रखंड के फरछहिया निवासी प्रसिद्ध पहलवान के निधन हो गया है पहलवान के निधन से पुरा इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है आज भी लोग उनके पहलवानी के चर्चे करते हुए थकते नहीं है।