मंडप: ममता भारद्वाज के नाम रही धर्मपुर नलवाड़ व देव मेले की अंतिम सांस्कृतिक संध्या, अपने गानों से बैठे लोगों को खूब नचाया
Mandap, Mandi | Apr 9, 2024 धर्मपुर नलवाड़ व देव मेले की अतिंम सांस्कृतिक संध्या में स्टार कलाकार के रूप में ममता भारद्वाज उपस्थित हुई और उन्होंने एक के बाद एक गाने गाकर पंडाल में बैठे दर्शकों का खुब मनोरंजन किया और पंडाल में बैठे दर्शकों को नाचने पर मजबुर कर दिया । ममता भारद्वाज ने अपने गानों की शुरूआत गणेश वंदना से की उसके बाद उन्होने फिर से एक बार बिखर जाते है,मिले हो तुम गाने गाये|