अग्निवीर बना किसान का बेटा, छोटू सिंह घोषी होंगे देश सेवा में तैनात बड़ा मलहरा। तहसील अंतर्गत ग्राम मदनीबार के 19 वर्षीय छोटू सिंह घोषी, पिता सुम्मेर सिंह घोषी, का चयन भारतीय सेना की अग्निवीर योजना के अंतर्गत हुआ है। साधारण किसान परिवार से आने वाले छोटू सिंह की इस सफलता से पूरे क्षेत्र में खुशी का माहौल है। वे विश्व हिंदू परिषद बड़ामलहरा के प्रखंड उपाध्यक्ष