अकबरपुर: गैंगस्टर व गुंडा एक्ट में वांछित चल रहे दो आरोपियों को बसखारी पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
बसखारी पुलिस टीम ने सोमवार को गैंगस्टर व गुंडा एक्ट में वांछित चल रहे पंथीपुर निवासी सुशील तिवारी व रुकुनपुर कासिमपुर निवासी राकेश वर्मा को गिरफ्तार कर लिया। दोनों के खिलाफ जलालपुर कोतवाली में आधा-आधा दर्जन मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस दोनों की काफी दिनों से तलाश कर रही थी। सोमवार को उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।