बिरनी प्रखंड के खेदवारा पंचायत अंतर्गत चिताखारो गांव में धान खरीद के दौरान एक बड़े वजन घोटाले का प्रयास सामने आया है। मेरकोडीह निवासी धान व्यापारी दीपक साव पर किसान से तौल में गड़बड़ी कर ठगी करने का गंभीर आरोप लगा है। पीड़ित किसान किशुन यादव ने बताया कि जब वह अपना धान तौलवा रहे थे, उसी दौरान उन्हें वजन में गड़बड़ी का शक हुआ। जांच करने पर पता चला कि व्यापारी