हनुमना: ससुर से रंजिश में महिला ने 5 साल के देवर की जान ली, हनुमना थाना क्षेत्र के ढावा तिवरियान गांव का मामला
Hanumana, Rewa | Nov 27, 2025 हनुमना थाना क्षेत्र के ढाबा तिवरियान गांव में पारिवारिक रंजिश ने खौफनाक रूप ले लिया।ससुर से चल रहे विवाद के चलते सुनैना साकेत ने अपने 5 साल के देवर लव साकेत उर्फ चौथा की हत्या कर दी।19 नवंबर 2025 को बच्चे की संदिग्ध मौत की सूचना पर पुलिस ने मर्ग दर्ज किया था।पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गर्दन व पसली की हड्डियां टूटना और सांस अवरुद्ध होने से मौत की पुष्टि हुई