उन्नाव: स्क्रिधनतेरस पर उन्नाव के बाजार गुलजार, दीपावली से पहले बर्तन और इलेक्ट्रॉनिक सामान की हो रही खरीदारी
Unnao, Unnao | Oct 18, 2025 ख़बर उन्नाव से है जहां दीपावली और धनतेरस के त्योहार को लेकर बाजार पूरी तरह से सज गए हैं। शहर की सड़कों और गलियों में हर ओर रौनक दिखाई दे रही है। धनतेरस के अवसर पर बाजारों में खरीदारी के लिए ग्राहकों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है। जो संबंध में मामा कपड़े वाले की दुकान के दुकानदार ने जानकारी दी।