नारायणगंज: दीपों की रोशनी से जगमगा उठा नारायणगंज, जमकर हुई आतिशबाजी
दीपों की रोशनी से जगमगाया नारायणगंज जमकर हुई आतिशबाजी 20 अक्टूबर सोमवार को रात्रि 9 बजे के बाद नारायणगंज क्षेत्र में दीपावली पर्व का त्यौहार धूमधाम से मनाया गया। अमावस्य की रात दीप पर्व पर दीपक एवं पटाखों की रोशनी से अंधकार दूर हो गया। आकाश में रोशनी युक्त पटाखों की गूंज देर रात तक सुनाई देती रही। पर्व पर घर, प्रतिष्ठानों में शुभ मुर्हुत पर श्री गणेश एवं माँ