सवाई माधोपुर: ग्राम नीमली खुर्द में सीता माता के मिशन प्लास्टिक पोलीथीन अभियान का जारी रहा कार्यक्रम
सवाई माधोपुर आज ग्राम नीमली खुर्द में विराजमान अरावली पर्वत श्रृंखला में सीता माता जी के 40 किलो से अधिक मात्रा में की नष्ट मानव सेवा प्रकृति प्रेमी ग्रुप जिला सवाई माधोपुर की ओर से दूसरे रविवार को ग्राम नीमली खुर्द में स्थित सीता माता मंदिर वन क्षेत्र में मिशन प्लास्टिक पॉलिथीन अभियान अध्यक्ष हनुमान सिंह नरूका के नेतृत्व में चलाया गया।