पिथौरागढ़: एसपी की अध्यक्षता में ऐच्छिक ब्यूरो कमेटी ने काउंसलिंग कर 3 परिवारों की पारिवारिक कलह को सुलझाया
एसपी रेखा यादव के निर्देशन में गठित ऐच्छिक ब्यूरो कमेटी ने गुरुवार लगभग 3:00 बजे एक काउंसलिंग कार्यक्रम आयोजित किया इस दौरान महिला हेल्पलाइन के पास पारिवारिक विवादों की कुल 12 मामले आए थे जिनमें तीन लोगों का समझौता हुआ तीन लोग काउंसलिंग में नहीं आए और तीन लोगों को अग्रिम तिथि दी गई तथा तीन लोगों को न्यायालय में भरण पोषण हेतु वाद दायर करने की सलाह दी गई।