बेमेतरा: बाघुल में शरद पूर्णिमा पर मां गंगा की भव्य महाआरती का आयोजन
शरद पूर्णिमा के पावन अवसर पर बेमेतरा जिला के बाघुल गांव में हाफ नदी तट पर मां गंगा की भव्य महाआरती का आयोजन किया गया। संध्या समय दीपों की लौ और भजन-कीर्तन के बीच पूरे वातावरण में भक्ति और श्रद्धा का माहौल छा गया।ग्रामवासियों की सहभागिता से संपन्न इस आयोजन में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लेकर मां गंगा की आराधना की और क्षेत्र की सुख-समृद्धि की कामना की।