कसिया: हिरणवती नदी का जीर्णोद्वार, कुशीनगर हुआ खुशनुमा, लोग कर रहे हैं स्विमिंग पूल के रूप में प्रयोग
कुशीनगर की ऐतिहासिक हिरणवती नदी का नगरपालिका परिषद ने जीर्णोद्वार शुरू किया है। जे टी चौराहा और करुणा सागर पार्क के पास सफाई से नदी का पानी अब साफ नजर आ रहा है। बच्चे और युवक इसमें नहाकर आनंद ले रहे हैं। चेयरमैन प्रतिनिधि राकेश जायसवाल ने बताया कि जल्द ही पूरे नदी तट की सफाई होगी।