निज़ामाबाद: निजामाबाद में ऐतिहासिक गुरुद्वारा चरण पादुका साहिब में 16 नवम्बर को किया जाएगा कीर्तन दरबार का आयोजन
आजमगढ़ जिले के निजामाबाद में 16 नवम्बर दिन शनिवार को ऐतिहासिक गुरुद्वारा चरण पादुका साहिब, निजामाबाद कस्बा में प्रथम पातशाह श्री गुरु नानक देव महाराज के 556वें प्रकाश पर्व एवं श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी के तीनों भाई — शहीद भाई मती दास जी, सती दास जी और दयाला जी के 350वें शहीदी दिवस को समर्पित एक भव्य कीर्तन दरबार का आयोजन किया जायेगा ।