खागा: खागा में निकाली गई विश्वकर्मा भगवान की शोभा यात्रा, नगर के इलाकों में किया गया भ्रमण, फोर्स रही मौजूद
Khaga, Fatehpur | Sep 17, 2025 फ़तेहपुर जिले के खागा में आज विश्वकर्मा भगवान की शोभा यात्रा को बड़े ही धूम धाम से विश्वकर्मा समाज के लोगो ने निकाली जहां स्थानीय जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे। वहीं पुलिस फोर्स ने निकली रही शोभा यात्रा को देख मुस्तैद रही। बड़ी संख्या में लोग विश्वकर्मा जयंती पर मौजूद रहे ।