हरदोई: दो सांडों की लड़ाई डॉक्टर के क्लीनिक पर पहुंची, गेट का टूटा शीशा, कंपाउंडर ने भागकर बचाई अपनी जान, बावन रोड का मामला
Hardoi, Hardoi | Oct 29, 2025 हरदोई के कोतवाली शहर क्षेत्र के बावन रोड पर दो सांडों की लड़ाई डॉक्टर के क्लीनिक तक जा पहुंची और लड़ते-लड़ते दोनों क्लीनिक के गेट पर जा घुसे जिससे क्लीनिक के गेट का शीशा टूट गया तो वही क्लीनिक पर मौजूद कंपाउंडर ने किसी तरह वहां से भाग कर अपनी जान बचाई। गनीमत यह रही कि उस समय क्लीनिक पर कोई मरीज मौजूद नहीं था।