शिवसागर थाना क्षेत्र अंतर्गत सिकरौर गाँव क़े सिवानों में आज शनिवार को शाम क़े 7 बजे क़े करीब आग लगने से खेत में रखे 6 बीघे क़े धान क़े बोझे सहित पुआल जलकर राख हो गई है।मिली जानकारी क़े अनुसार पीड़ित पूर्णवासी शर्मा ने बताया कि वहा पर खलिहान कर हमलोगो में अपना धान क़े बोझे रखे हुए थे।जहाँ हमारे 3 बीघे क़े धान क़े बोझे और लाल बिहारी शर्मा क़े भी 3 बीघे क़े धान क़े बोझे जल