ग्वालियर में दुकान के बाहर पेशाब करने से रोकने पर युवक ने तानी पिस्टल, लग्जरी कार से उतरा था
ग्वालियर में लग्जरी कार से उतरे एक युवक ने एक दुकान के पास जाकर पेशाब कर दी। जब दुकानदार की पत्नी व बेटी ने विरोध किया तो वह गुमटी उठवाने की धमकी देने लगा। दुकानदार उसके पास पहुंचा तो युवक ने कमर से पिस्टल निकाली और सीने पर तान दी। घर की महिलाओं ने मोबाइल से घटना का वीडियो शूट कर लिया। कार सवार युवक के तेवर तब भी कम नहीं हुए।