कामां थानाधिकारी भरत सिंह ने बताया की डीग एसपी ओम प्रकाश मीणा के निर्देशन में कार्रवाई करते हुए मुखबिर की सूचना पर चामड माता मंदिर रोड कामां से सप्पी पुत्र आमीन निवासी मूसेपुर को अवैध शराब के मामले में गिरफ्तार करते हुए कब्जे से प्लास्टिक कट्टे में 55 पव्वे देशी शराब के जप्त करते हुए मामला दर्ज किया गया है। शनिवार शाम 7 बजे किया प्रेस नोट जारी।