रातू: रातू में हादसा: कुत्ते को बचाने में खाई में गिरा ट्रक, टला बड़ा हादसा
Ratu, Ranchi | Sep 24, 2025 बुधवार 24 सितंबर 2025 समय दोपहर 2:00 रातू थाना क्षेत्र के झिरी कचरा खदान के समीप एक ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रक चालक सड़क पार कर रहे एक कुत्ते को बचाने के प्रयास में वाहन से नियंत्रण खो बैठा। परिणामस्वरूप ट्रक सड़क किनारे स्थित गहरे गड्ढे (खाई) में जा गिरा। चालक खलासी दोनों सुरक्षित।