बुढ़ार: बुढार में गैस की किल्लत के बीच कालाबाजारी, बीडीओ आए सामने
Burhar, Shahdol | Nov 22, 2025 बुढार में गैस की किल्लत की के बीच कालाबाजारी हो रही है।गैस की कालाबरजी का वीडियो आया सामने , गैस एजेंसी के कर्मचारियों द्वारा व्हीआईपी पर्सन को चोरी छिपे अधिक दामों में सरेंडर उपलब्ध कराया जा रहा है। कालाबजारी करते किसी शख्स ने वीडियो बना लिया जो सामने आया है। बूढ़ार थाना क्षेत्र के कालेज तिराहे के पास की गई घरेलू गैस काला बाजारी का यह वीडियो है।