विष्णुगढ़: बीडीओ ने गैड़ा, अलपीटो और बरांय पंचायत के मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण, मूलभूत सुविधाओं की ली जानकारी
विधानसभा चुनाव से जुड़ी तैयारियों को लेकर शनिवार को अपराह्न दो बजे विष्णुगढ़ बीडीओ अखिलेश कुमार ने प्रखंड के गैड़ा, अलपीटो तथा बरांय पंचायत के विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने केंद्रों पर मौजूद आवश्यक संसाधनों एवं सुविधाओं का आकलन किया। गैड़ा, बरांय तथा अलपीटो पंचायत के मतदान केंद्र संख्या 396, 403, 449 समेत अन्य केंद्रो का निरीक्षण किया।