पाली: ग्राम बंट में गांव के पास लगे बिजली के ट्रांसफार्मर के करंट की चपेट में आने से बंदर की हुई मौत
Pali, Lalitpur | Jan 8, 2026 ग्राम बंटी में गांव के पास लगे हुए बिजली के ट्रांसफार्मर के पास धमा चौकड़ी मचा रहे बंदरों के झुंड में से एक बंदर अचानक उछलकर ट्रांसफार्मर पर कूदने से करंट की चपेट में आ गया। जिसके चलते कुछ ही देर में उसकी दर्दनाक मौत हो गई। लोगों द्वारा इसकी सूचना बिजली विभाग के कर्मचारियों को दी गई थी। ताकि बंदर को ट्रांसफार्मर से हटाकर बिजली व्यवस्था सुचारू की जा सके।