जशपुर: जशपुर में प्रभावी रात्रि गश्त के दौरान पुलिस ने संदिग्ध अवस्था में धान से भरी ट्रक को किया ज़ब्त
जशपुर , जशपुर पुलिस के प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से प्राप्त जानकारी अनुसार दिन गुरुवार समय 4 ,32 ,प्रभावी रात्रि गस्त के दौरान जशपुर पुलिस ने संदिग्ध अवस्था में धान से भरी ट्रक को जप्त कर राजस्व विभाग को सौपा , पुलिस द्वारा आईसर 407 ट्रक क्रमांक सीजी 14 एम, क्यू 7244 में लोड 100 बोरी धान को जप्त किया वाहन मालिक का नाम विशाल गुप्ता निवासी जशपुर ,चालक देवलाल!