मेहगांव: टीकरी गांव में श्री राम कथा के दौरान बाली बाबा ने गौमाता की दुर्दशा पर चिंता व्यक्त की
Mehgaon, Bhind | Sep 28, 2025 टीकरी गांव में चल रही श्री राम कथा के अवसर पर रविवार को लगभग 4 बजे बाली बाबा ने गौ माता की दुर्दशा पर गहरी चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि पहले गौ माता फिर और कुछ बाबा ने कहा।कि जिले में 2030 गौशालाएं पंजीकृत हैं। लेकिन दुर्भाग्य बस किसी भी गौशाला में गाय दिखती नहीं है ।बेसहारा गाय खेतों में जाकर किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचा रही है