बिल्सी: मकान दिलाने के नाम पर 2 लाख 51 हजार रुपये चार लोगों ने लिए, वापस न करने पर बिल्सी तहसील दिवस में की शिकायत
Bilsi, Budaun | Sep 20, 2025 बिल्सी थाना क्षेत्र के बैन निवासी एक व्यक्ति ने चार लोगों पर एडवांस लिए रुपए वापस न करने का आरोप लगाते हुए बिल्सी तहसील दिवस में अधिकारियों से शिकायत की है। बैन गांव के रहने वाले विजय सिंह ने आरोप लगाते हुए बताया चार लोगों ने उन्हें एक मकान 12.5 लाख रुपए में तय किया, और 2.51लाख रुपए एडवांस ले लिए, परंतु उन्होंने मकान किसी और को बेंच दिया। जिसके बाद उक्त लोग