मंझनपुर: मीडिया के सामने रो पड़ी उनो गांव की महिला, बोली- बेटी की हत्या करने वाले आरोपी को हो फांसी की सजा
कौशाम्बी जिले में गुरुवार की सुबह मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के उनो गांव में पहुंचे ओसा निवासी अजीत कुमार मिश्रा ने एक तरफा प्यार में पागल मौसी की बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी। इसके बाद उसने थाने में पहुंच कर सरेंडर कर दिया। वहीं मृतका की मां सुषमा देवी ने अपनी बेटी के कातिल को फांसी दिए जाने की मांग उठाई है। वहीं पुलिस आगे की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।