गांडेय के फूलची पंचायत में लगातार बारिश से कई मिट्टी और खपरेल के घर क्षतिग्रस्त
Gandey, Giridih | Oct 6, 2025
गांडेय के फूलची पंचायत में लगातार हुई बारिश से कई मिट्टी और खपरेल का घर क्षतिग्रस्त हुआ है। भुक्तभोगी परिवारों ने सोमवार की सुबह 11 बजे प्रशासन से गुहार लगाई।साथ ही समाजसेवी सुखलाल मरांडी की नेतृत्व में अपनी आपबीती पत्रकारों को सुनाई। सभी भुक्तभोगी परिवार सरकार से घर मरम्मति के लिए मदद की गुहार लगा रहें है।