कालांवाली: गांव पक्का शहींदा क्षेत्र में मेडिकल स्टोर से 96 हजार नशीली गोलियां बरामद, स्टोर सील
पुलिस ने मेडिकल नशे पर प्रहार करते हुए गांव पक्का शहीदा क्षेत्र से बड़ी मात्रा में नशीली गोलियों का जखीरा बरामद किया है। मेडिकल को सील कर दिया है और संचालक के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। थाना कालावांली प्रभारी सुनील कुमार ने बुधवार शाम 4 बजे के दौरान बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि गांव पक्का शहीदा में मेडिकल स्टोर पर नशीली दवाइयां बेची जा रही है l