डुमरांव: बुर्का हटाने पर डुमरांव में सियासी पारा तेज, पूर्व विधायक बोले- सीएम का कृत्य आपराधिक, महिला आयोग करे कार्रवाई
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक बार फिर अपनी अजीबोगरीब हरकतों को लेकर चर्चा में हैं। मामला नवनियुक्त आयुष चिकित्सकों को नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम के दौरान का है, जहां एक मुस्लिम महिला चिकित्सक जो बुर्का पहनी हुई थीं, उनके चेहरे से मुख्यमंत्री नीतीश ने खुद हिजाब हटाने की कोशिश की। इस घटना के बाद डुमरांव की राजनीतिक सरगर्मी भी तेज हो गई है।