ऊना: देर रात डीसी–एसपी ने खुद सड़कों पर उतरकर सीमाओं और सड़कों पर अपने आदेशों की पालना की जांच के लिए किया निरीक्षण
लालसिंगी गोलीकांड के बाद ऊना प्रशासन एक्शन मोड में आ गया है। हालात की गंभीरता देखते हुए डीसी जतिन लाल और एसपी अमित यादव आधी रात को स्वयं सड़कों पर उतरे और पंजाब बॉर्डर पर नाकेबंदियों का औचक निरीक्षण किया। अधिकारियों ने ढाबों पर दबिश दी और सड़कों पर बिना वजह घूम रहे लोगों से पूछताछ कर उनकी पहचान और उद्देश्य की जांच की।