गड़हनी: गड़हनी में ट्रांसफार्मर पर बिजली गिरने से करीब 100 घरों में छाया अंधेरा
गड़हनी वार्ड 4 इस्लामगंज ब्लॉक रोड के रविवार शाम 6 बजे आकाशीय बिजली गिरने से दो सौ केवीए का ट्रांसफार्मर जल गया है। ट्रांसफार्मर जलने से इस्लामगंज व शेख मोहला के करीब सौ घरों में अंधेरा छा गया है।रात भर लोगो को गर्मी के परेशानी उठानी पड़ेगी। कनीय अभियंता निर्मल कुमार ने बताया कि इसकी जानकारी उच्च अधिकारियों को दे दिया गया है जल्द भी ट्रांसफार्मर लगाया जाएगा