शिकोहाबाद: कालिंदी एक्सप्रेस में यात्री जहरखुरानी का शिकार, जीआरपी ने शिकोहाबाद अस्पताल में कराया भर्ती
शिकोहाबाद रेलवे स्टेशन पर एक यात्री जहरखुरानी का शिकार हो गया। पीड़ित को बेहोशी की हालत में पाया गया, जिसके बाद राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने उसे तुरंत शिकोहाबाद जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया। मिली जानकारी के अनुसार, पीड़ित की पहचान उन्नाव निवासी कन्हैया बाबू के रूप में हुई है। वह कालिंदी एक्सप्रेस में यात्रा कर रहा था।