झांसी से एक बड़ी खबर सामने आ रही है कोतवाली थाना क्षेत्र के पुरानी पसरट के रहने वाले कारोबारी संदीप सरावगी को क्रिप्टो करेंसी से मुनाफा होने का लालच देकर 15 लाख 75 हजार की चपत लगाई है । कारोबारी ने पुलिस को बताया कि पुणे निवासी जीतू मालखेड़े ,पंचवटी निवासी शशांक श्रीवास्तव, आवास विकास निवासी विशाल अग्रवाल ने उनसे क्रिप्टो करंसी से फायदा होने का लालच दिया था