मुज़फ्फरनगर: थाने के सामने खोपड़ी उड़ाने की धमकी दे रहा था तमंचेबाज शौहर, पुलिस ने बचाई ‘बेबस बीवी’ की जान, तमंचेबाज पति अब जेल में
फरमान अपनी पत्नी को थाने के सामने गोली मारने की धमकी देता था और हमेशा तमंचा साथ रखता था। उसकी साली ने रोहाना पुलिस में शिकायत की। चौकी इंचार्ज मोहित कुमार ने तुरंत तलाशी शुरू की और पुलिया के पास फरमान को पकड़ा। उसके पास से 315 बोर का तमंचा और कारतूस बरामद हुआ। फरमान को जेल भेजा गया। पीड़ित पत्नी मायके लौट आई और पुलिस की तारीफ कर रही है।