भारतमाला परियोजना के तहत ओरमांझी से जयना मोड मार्ग पर कूल्ही चौक के पास सड़क निर्माण को लेकर एक बार फिर विवाद खड़ा हो गया है। ग्रामीणों का आरोप है कि उतरने चढ़ने के लिए निर्धारित एंट्री पॉइंट और सड़क के आर पार आवागमन हेतु इंटर पास का निर्माण किए बिना मिट्टी भराई का कार्य शुरू कर दिया गया है। शिकायत मिलने पर सांसद सीपी चौधरी मौके पर पहुंचे और इसका विरोध किया।