सवायजपुर: रूपापुर में पिकअप ने साइकिल सवार को मारी टक्कर, युवक घायल, चालक वाहन सहित फरार, ग्रामीणों ने पहुंचाया अस्पताल
रूपापुर में शुक्रवार शाम को बाजार जा रहे युवक को तेज रफ्तार पिकअप ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद पिकअप चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया। जानकारी के अनुसार रूपापुर निवासी रोहित पुत्र राम लखन साइकिल से सामान खरीदने बाजार जा रहा था। जैसे ही वह बिल्हौर कटरा हाईवे मार्ग पर पहुंचा, तभी एक पिकअप ने उसे टक्कर मार दी।