बेमेतरा के लोलेसरा में आयोजित होने वाले आगमी 21 दिसंबर से 24 दिसंबर चार दिवसीय पंथ श्री हुजूर उग्रनाम साहेब स्मृति संत समागम मेला स्थल का विधायक दीपेश साहू ने निरीक्षण कर तैयारियों का जायज़ा लिया। इस दौरान आयोजन समिति के साथ बैठक कर मंच, पंडाल,भोजन, बिजली–पानी, स्वच्छता व पार्किंग व्यवस्था को लेकर आवश्यक निर्देश दिए गए। कबीर साहेब के विचारों से प्रेरित यह