अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के ओबीसी विभाग के राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर सुरेंद्र सैनी ने पूर्व पार्षद व युवा कांग्रेस नेता देवेंद्र लक्की के निवास पर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। बैठक में उन्होंने पार्टी की नीतियों और विचारधारा से कार्यकर्ताओं को अवगत कराया। बैठक के बाद शाम पांच बजे पत्रकारों से बातचीत में सुरेंद्र सैनी ने कहा कि वर्तमान दौर में कांग्रेस की विचारधारा ही समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर चल सकती है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा की राजनीति समाज और देश को नफरत व भेदभाव के आधार पर बांटने का काम कर रही है।