बबुरी कस्बे के कपड़ा व्यापारी रोहित केशरी (किशन) दो महीने से अधिक समय से लापता हैं। बबुरी पुलिस अब तक उनकी गुमशुदगी का कोई ठोस सुराग नहीं जुटा पाई है, जिसके कारण क्षेत्र में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। शनिवार दोपहर 02 बजे परिजनों ने बताया कि मामले मे अब किसी अनहोनी की आशंका सताने लगी है। रोहित केशरी 27 सितंबर को अचानक लापता हो गए थे।