चानन: चानन थाना क्षेत्र के रेवटा गांव में एक ही रात दो घरों में चोरी, सीसीटीवी में कैद हुई घटना
चानन थाना क्षेत्र के रेवटा गांव में एक ही रात अज्ञात चोरों ने 2 घरों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया. घटना शुक्रवार एवं शनिवार के बीच रात की है.चोरी की घटना CCTV में कैद हो गया. सूचना के बाद शनिवार पूर्वाह्न 8 बजे चानन थाना के पुलिस घटनास्थल पहुंचकर मामले की जानकारी ली. जानकारी के मुताबिक ग्रामीण बजरंगी मंडल एवं हिसाबी पंडित के घर चोरी की वारदात हुई.