ग्वालियर गिर्द: विकलांग के खेत में नाला डालने पर सरकारी धींगामस्ती, अफसरों से मांगी मौत, मंगलवार को कलेक्ट्रेट में गुहार
दोनों पैरों से विकलांग बारेलाल 30km दूर हस्तिनापुर से यहां आकर अफसरों के ऑफिस के चक्कर लगा रहा है उसे ऐसा करते 3 महीने से ज्यादा का समय हो चुका है। उसके खेत में नाले का मोड़ दे दिया गया है जिससे गंदा पानी उसके खेतों में आ रहा है और वह खेती नहीं कर पा रहा है। उसका कहना है कि सरकार उसे जीने नहीं दे रही तो कम से कम बच्चों सहित मार दे।