फतेहपुर: टुटवां में पौंग डैम की लहरों के कारण खोखला हुआ रास्ता, 15 परिवारों के घरों तक नहीं पहुंच रही गाड़ियां
फतेहपुर क़ी पंचायत मनोह सिहाल के टुटवां में पौंग डैम क़ी लहरों से रास्ता खोखला हो चुका है जिस कारण पक्का रास्ता होने के बाबजूद भी 15 परिवारों के घरो तक गाड़िया नहीं पहुंच पा रही हैं. इसी विषय पर बुधवार दोपहर बाद करीब डेढ बजे स्थानीय निवासी राज कुमार ने बताया तत्कालीन बिधायक स्वर्गीय सुजान सिंह पठानिया ने उनके गाँव को पक्के रास्ते क़ी सुबिधा दिलवाई थी.