रीवा रोड कारगिल ढाबा के पास अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मारी, गंभीर घायल अस्पताल में भर्ती
सतना में काम करने के बाद कारीगर कुंज बिहारी तिवारी बाइक से अपने गांव लोहरौरा जा रहा था । रीवा रोड कारगिल ढाबा के पास पहुंचते ही अज्ञात वाहन ठोकर मारते हुए फरार हो गया । स्थानीय लोगों ने घायल कुंज बिहारी को रविवार की रात 10 जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां भर्ती कर इलाज किया जा रहा है । परिजन जिला अस्पताल पहुंच गए हैं और पुलिस मामले में नजर बनाए हुए हैं ।