शक्करगढ़ थाना क्षेत्र के जोजर गांव में शुक्रवार रात एक महिला ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका के पति मांगीलाल बलाई ने आज शनिवार दोपहर करीब 4 बजे रिपोर्ट दर्ज कराते हुए गांव की ही एक महिला पर बदनामी और मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया है। पति का कहना है कि लंबे समय से चल रही प्रताड़ना और 9 जनवरी को दी गई धमकी से मानसिक तनाव में आकर पत्नी ने यह कदम उठाया।