निचलौल: निचलौल वन टांगिया में तेंदुए के हमले में किशोरी गंभीर रूप से घायल, गोरखपुर मेडिकल कॉलेज किया गया रेफर
निचलौल क्षेत्र के बन टांगिया कंपार्ट नंबर 24 रेंज मधवलिया में देर रात तेंदुए ने 15 वर्षीय प्रियंका पर हमला कर दिया। मच्छरदानी समेत उसे 50 मीटर दूर तक घसीट ले गया। मां की चीख सुनकर ग्रामीणों ने साहस दिखाते हुए तेंदुए से बच्ची को छुड़ाया। गंभीर रूप से घायल किशोरी को गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया