टुंडी: गादी टुंडी में रोमन कैथोलिक ईसाई समुदाय ने ओल्ड सोल्ड डे मनाया
Tundi, Dhanbad | Nov 2, 2025 टुंडी प्रखंड के गांदी टुंडी में रविवार शाम करीब 6:00 बजे रोमन कैथोलिक ईसाई द्वारा ओल्ड सोल्ड डे मनाया गया। प्रतिवर्ष 2 नवंबर को समाज के लोगों द्वारा अपने मृत प्रिय जनों की कब्रों को सजाते हैं और उन लोगों के लिए प्रार्थनाएं करते हैं जो मर चुके हैं और पापमोचन में है साथ ही प्रार्थनाओं और मध्यस्थ के माध्यम से पापमोचन में पड़ी आत्माओं को शुद्ध करके स्वर्ग में...